इस्राईल को हिज़्बुल्लाह की कड़ी चेतावनी

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने सीरिया के विभाजन के लिए ज़ायोनी शासन की योजना के बारे में सचेत किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने सोमवार को एक बयान में अतिग्रहित गोलान हाइट्स के क्षेत्र में ज़ायोनी शासन के मंत्रीमंडल की बैठक बुलाने की कार्यवाही और इसपर इस्राईल के क़ब्ज़े के बारे में इस्राईली प्रधानमंत्री नेतनयाहू के दावों की निंदा की और सीरिय के विभाजन के ज़ायोनी शासन के षडयंत्रों की ओर से सचेत किया।

हिज़्बुल्लाह के बयान में कहा गया कि ज़ायोनी शासन की यह कार्यवाही अरब राष्ट्र के विरुद्ध इस शासन की अतिक्रमणकारी प्रवृत्ति और उसके विस्तारवाद का मुंह बोलता प्रमाण है। हिज़्बुल्लाह ने कहा कि ज़ायोनी शासन के मंत्रीमंडल की यह कार्यवाही, सीरिया के आंतरिक मामलों में खुला हस्तक्षेप है जो तकफ़ीरी आतंकवादियों से सीधा सहयोग करने तथा अतिग्रहित गोलान हाइट्स को सीरिया से अलग करने का षड्यंत्र है।

हिज़्बुल्लाह के बयान में कहा गया है कि खेद की बात यह है कि कुछ अरब देश, मतभेदों को हवा देकर तथा घृणा फैलाकर और आतंकियों की वित्तीय व सामरिक सहायता करके ज़ायोनी शासन की नई व पुरानी योजनाओं को व्यवहारिक बनाने के प्रयास में हैं।

ज्ञात रहे कि ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू ने रविवार को अपने मंत्रीमंडल की बैठक में विश्व समुदाय से कहा था कि वह गोलान हाइट्स पर इस्राईल के क़ब्ज़े को स्वीकार करे। नेतनयाहू ने एक उकसावे की कार्यवाही के अंतर्गत अपने कैबिनेट की बैठक गोलान के अतिग्रहत क्षेत्र में की थी।

नई टिप्पणी जोड़ें