इराक़ में आईएस के 1500 क़ैदी रिहा

अलअंबार प्रांत के अलबग़दादी के क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन आईएस के 1500 कैदियों को हीत शहर में आज़ाद कराया है।

टीवी शिया क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष मालुल्लाह अलअबीद ने बताया है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने हीत शहर में आईएस की एक बड़ी जेल को अपने क़ब्ज़े में कर लिया, उन्होंने बताया है कि इस जेल में आईएस ने 1500 आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को क़ैदी बना रखा था जिनको सेना ने आज़ाद कराने में कामयाबी पाई है।

उन्होंने कहाः इसी प्रकार सेना ने अलजमीआ और हय्युल आमिल को भी आज़ाद कराने में कामयाबी पाई है।

अलअबीद ने बताया कि हीत शहर में बहुत से आम नागरिकों के होने के चलते सेना बहुत सी सतर्कता के साथ धीरे धीरे बढ़ रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें