दतमुर के बाद अब आईएस की राजधानी का नंबर

सीरिया की सेना ने ऐतिहासिक नगर पाल्मायरा को स्वतंत्र कराने के बाद अब दाइश की तथाकथित राजधानी रक़्क़ा की ओर ध्यान केन्द्रित किया है।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया की सेना के एक कमांडर ने कहा है कि रक़्क़ा को स्वतंत्र कराने के लिए पाल्मायरा को केन्द्र बनाकर अभियान आरंभ होगा।

सीरिया के इस कमांडर ने कहा कि रक़्क़ा में दाइशी आतंकवादियों को चारों ओर से घेर लिया जाएगा जिसके बाद हम उनकी तथाकथित राजधानी को उनके नियंत्रण से निकाल लेंगे।

यह भी पढ़ें सेना ने ऐतिहासिक शहर तदमुर को कराया आज़ाद, यूनेस्को ने दी यह प्रतिक्रिया

ज्ञात रहे कि सीरिया के सैनिकों ने इस देश के ऐतिहासिक नगर पाल्मायरा को आतंकवादियों से मुक्त करा लिया है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है। पाल्मायरा को स्वतंत्र कराने के साथ ही सीरिया की सेना ने इराक़ से मिलने वाली सीमा तक के क्षेत्र अपने नियंत्रण में ले लिए हैं।

यह भी देखें सऊदी अरब में फहराया समलैंगिक झंडा, फिर क्या हुआ?

नई टिप्पणी जोड़ें