सऊदी अरब में फहराया समलैंगिक झंडा, फिर क्या हुआ?
सऊदी अरब के जद्दा शहर के एक घर की छत पर समलैंगिकों के फहराए जाने के साथ ही सऊदी अरब ने इस बारे में सज़ा बढ़ाए जाने का एलान किया है।
टीवी शिया सऊदी समाचार पत्र ओकाज़ ने जद्दा शहर में सऊदी अरब के बादशाह के आफिस के पास एक घर की छत पर समलैंगिकों के विशेष झंडे के फहराए जाने की सूचना दी है और कहा है कि इस समाचार के बाद ही सऊदी अरब ने इस मामले में सज़ा बढ़ाए जाने की ख़बर दी है।
जद्दा शहर के अनुसंधान बोर्ड और अटार्नी जनरल ने एक डाक्टर पर इस झंडे को फहराने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसने एक हराम कार्य किया है जिसकी शरअ में सज़ा है।
इस बोर्ड ने इस डाक्टर के बारे में सार्वजनिक शालीनता के उल्लंघन के बारे में अपनी छानबीन को पूरा कर लिया है और इस समय डाक्टर को ज़मानत पर छोड़ा गया है।
डाक्टर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद ठहराया है और कहा है कि मैंने यह झंडा अपने एक बेटे के कहने पर इन्टरनेट से ख़रीदा है और मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह समलैंगिकों का निशान है।
नई टिप्पणी जोड़ें