अबू बक्र बग़दादी का उत्तराधिकारी मार गया
अमरीका ने दावा किया है कि उसने बग़दादी के उत्तराधिकारी को मार गिराया। अमेरिकी मीडिया ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से यह ख़बर दी है।
डेली बीस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इसी हफ्ते सीरिया में अमेरिकी विशेष बल के जवानों ने उसे एक कार्रवाई में मार गिराया।
एनबीसी के अनुसार अमरीका ने अब्दुर्रहमान मुस्तफ़ा क़दूली को मार गिराया। अमरीका की ओर से अब्दुर्रहमान पर सत्तर लाख डालर का इनाम घोषित किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्दुर्रहमान मुस्तफ़ा क़दूली को पिछले सप्ताह मारा गया।
मुस्तफ़ा क़दूली को हाजी इमाम सहित कई अन्य नामों से भी जाना जाता था। उसे स्वयंभू ख़लीफ़ा अबूबक्र अल बग़दादी का उत्तराधिकारी बताया जाता है। वह आतंकी संगठन दाइश का वित्त मंत्री भी था।
क़दूली की मौत किस तरह और कब हुई इसके बारे में पुख्ता जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। डेली बीस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इसी हफ्ते सीरिया में अमेरिकी विशेष बल के जवानों ने उसे एक कार्रवाई में मार गिराया। इसी बीच अमरीकी रक्षामंत्री ने भी क़दूली की हत्या की पुष्टि की है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले पेंटागन ने दाइश के एक अन्य वरिष्ठ कमांडर अबूउमर अश्शीशानी के सीरिया में मारे जाने की सूचना दी थी।
नई टिप्पणी जोड़ें