एक साल में यमन में सऊदी अरब के 20 बड़े अपराध
आले सऊद के सरकारी आतंकवाद ने पिछले एक साल में जहां एक तरफ़ यमन में बेगुनाह लोगों पर भयानक बमबारी और क़त्लेआम किया है वहीं इस एक साल की अवधि में इन लोगों ने 20 बड़े अपराधों को भी अंजाम दिया है।
टीवी शिया सऊदी अरब के नेतृत्व में गठित गठबंधन ने अतिक्रमणकारी नीतियों के साथ पिछले एक साल से एक ग़रीब देश यमन के बेगुनाहों पर बमबारी जारी कर रखी है पिछले साल 25 मार्च से आरम्भ हुए इन आक्रमणों में जहां बमों के साथ साथ प्रतिबंधित हथियारों के प्रयोग किया जा रहा है वहीं इन अतिक्रमणकारियों के तरफ़ से यमन की जनता के विरुद्ध 20 बड़े अपराधों के अंजाम दिया गया है जो यह हैं:
1. सऊदी विमानों ने 15 मार्च 2015 को “हुज्जा” प्रांत के “मसतबा” में एक बाज़ार पर हमला किया जिसमें 114 नागरिकों की मौत हुई जिसमें 25 बच्चे भी शामिल थे और बहुत से लोग घायल हुए हैं।
2. सनआ के “अलहैमा” क्षेत्र में सऊदी विमानों की तरफ़ से किए गए हमले में 10 लोग शहीद और 20 यमनी नागरिक घायल हुए यह हमला मार्च के आरम्भ में किया गया था।
3. 28 फ़रवरी को भी सऊदी विमानों ने “सनआ” के “ख़िल्ला” में एक बाज़ार पर बम बरसाए जिसमें 9 बच्चों के साथ 41 लोगों की मौत हुई और दसियों घायल हुए।
4. 21 फ़रवरी 2016 को सऊदी विमानों ने “सनआ” के “ग़ाफिर” गाँव में लोगों के घरों पर हमला किया जिसमें 30 लोग शहीद हुए।
5. 30 जनवरी 2016 के हमले में जो कि “सअदा” के “अलमग़सिल” नामक स्थान पर किया गया 13 यमनी नागरिकों की मौत हुई मरने वालों में कई महिलाएं भी शामिल थीं।
6. 21 जनवरी 2016 को सऊदी विमानों के वहशियाना हमले में 21 लोगों की मौत हुई और बहुत से घायल हुए यह हमला “अलहदीदा” के तेल केन्द्र “रासे ईसा” पर किया गया था।
7. 20 जनवरी 2016 को सऊदी विमानों ने बर्बरता की हद तोड़ते हुए “अलहरीर” के एक स्कूल पर बम बरसाए जिसमें 12 विद्यार्थियों और उनके टीचर की मौत हो गई।
8. सऊदी विमानों ने 26 जनवरी 2016 को एक घर को अपना निशाना बनाया जिसमें एक ही परिवार के आठ लोग मारे गए।
9. 31 दिसम्बर 2015 को सऊदी विमानों ने एक घर को निशाना बनाया जिसमें एक पूरे परिवार जिसमें 4 बच्चे शामिल थे को मौत के घाट उतार दिया गया।
10. 19 नवम्बर 2015 को सऊदी विमानों ने “तअज़” के “अलमख़ा सिटी” में बिजली विभाग की एक कालोनी पर हमला किया जिसमें 120 बेगुनाह लोग मारे गए।
11. इसी साल 22 अक्तूबर “अलहदीदा” के “अक़बान” में सऊदी विमानों ने मछुआरों को निशाना बनाया जिसमें 200 मछुआरों की मौत हुआ और घायल हुए।
12. 8 अक्तूबर 2015 को सऊदी विमानों ने एक शादी कार्यक्रम को निशाना बना कर बम बरसाए और शादी को अर्थी में बदल दिया इस हमले में 30 लोग शहीद और 200 से अधिक घायल हुए।
13. 6 सितम्बर 2015 को “अलजौफ़” के “अलक़ीआ” में एक मजलिस पर सऊदी विमानों ने बम बरसाए जिसमें 27 लोगों की मौत हुआ और 53 घायल हुए।
14. सऊदी विमानों ने “अब” प्रांत के “अलकम्ब” पर 7 सितम्बर 2015 को हमला किया जिसमें 18 नागरिकों की मौत हुई और 40 घायल हुए।
15. सऊदी विमानों ने 21 सितम्बर 2015 को अपने हमले में एक परिवार के 25 लोगों को मौत के घाट उतार दिया यह हमला यमन की राजधानी “सनआ” के “अलहसबा” क्षेत्र पर किया गया था।
16. “तअज़” के “ज़बाबा” में सऊदी विमानों ने एक बार फिर एक शादी कार्यक्रम को अपना निशाना बनाया हमले की भयानकता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस हमले में 130 लोगों की मौत हुई और बहुत से घायल हुए।
17. सऊदी विमानों ने अपने वहशियाना हमलों में एक कड़ी और जोड़ते हुए 30 जनवरी को यमन की राजधानी “सनआ” के “फ़ज़ अतान” नामक क्षेत्र पर प्रतिबंधित “कलस्टर बमों” का प्रयोग किया जिसमें 92 नागरिकों की मौत हुआ और लगभग 300 लोग घायल हुए हैं।
18. अप्रैल 2015 के आरम्भ में ही सऊदी विमानों ने “अलहदीदा” के एक डेयरी कारखाने पर हमला किया जिसमें 38 मज़दूरों की मौत हुआ हुई और 80 घायल हुए।
19. 31 मार्च 2015 को “हुज्जा” प्रांत के “हरीज़” पमें सऊदी विमानों ने एक शरणार्थी कैंप पर हमला किया जिसमें 40 शरणार्थियों की मौत हुई और 200 से अधिक घायल हुए।
20. सऊदी विमानों ने 26 मार्च 2015 को “सनआ” के इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के पास “अन्नूर” क्षेत्र पर बमबारी की जिसमें 27 यमनी नागरिकों की मौत हुई, मरने वालों में 15 बच्चे थे और 30 लोग घायल हुए हैं।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब की वहाबी सरकार ने बेबुनियाद आरोपों के साथ पिछले एक साल से यमन के नागरिकों पर हमले जारी कर रखे हैं और उनका चौतरफा घेराव कर रखा है जिसके कारण यमन में आद्य पदार्थों के साथ साथ दूसरी मूलभूत चीज़ों का संकट पैदा हो गया है लेकिन इन सबके बावजूद संयुक्त राष्ट्र या किसी और देश ने अब तक यमन के इन हमलों के विरुद्ध मुंह नहीं खोला है, दुनिया की चुप्पी के साथ साथ मीडिया की खामोशी में बेगुनाह लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें