बहरैन में हसन नसरुल्लाह की फोटो बेचने का आरोप में एक गिरफ़्तार

एक बहरैनी युवक को हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरुल्लाह की फ़ोटो बेचने के आपोर में गिरफ़्तार किया गया है।

टीवी शिया मिरआतुल बहरैन नामक साइट ने लिखा है कि बहरैन की राजधानी मनामा में एक डेकोरेशन का सामान बेचने वाले की दुकान के मालिक को हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्ला की फोटो और हिज़्बुल्लाह के आर्म वाले बिल्ले बेचने के आरोप में गिरफ़्तार किया है।

मनामा पुलिस हेडक्वाटर का दावा है कि एक बहरैनी दुकानदार और उसके ऐशियाई वर्कर को हिज़्बुल्लाह जिसको अरब लीग द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है के फोटों और प्लेकार्ड बेचने के कारण गिरफ़्तार किया गया है।

बहरैन के गृह मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि जो भी हिज़्बुल्लाह के साथ किसी भी प्रकार का संपर्क रखेगा या उसका समर्थन करेगा उसको सज़ा दी जाएगी।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों अरब लीग के कुछ देशों ने हिज़्बुल्लाह द्वारा यमन, इराक़, सीरिया और मध्यपूर्व के कुछ दूसरे क्षेत्रों में सऊदी अरब की उत्तेजक और दंगा फैलाए जाने वाली कार्यवाहियों की निदा किये जाने के कारण इस गुट को आतंकवादी संगठन की लिस्ट में डाल दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें