ख़तीबे अक़बर मिर्जा मोहम्मद अतहर का निधन + तस्वीरें
![]()

भारत के प्रख्यात शिया धर्मगरू और महान वक्ता मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर का शुक्रवार को निधन हो गया। मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर ने दिल्ली के मैक्स अस्पताल में आख़िरी सांस ली। हालिया कुछ समय से वह बीमार चल रहे थे।
मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर ख़तीबे अकबर अर्थात महान वक्ता की उपाधि से ख्याति रखते थे। मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर उत्तर प्रदेश लखनऊ के रहने वाले थे लेकिन उनकी ख्याति भारत और पाकिस्तान सहित विश्व के अनेक देशों में थी और मजलिसें पढ़ने के लिए वह मध्यपूर्व के देशों, आस्ट्रेलिया अमेरिका और यरोपीय देशों में भी जाते थे।
मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के निधन को भारत और पाकिस्तान के शिया समुदाय के लिए एक बड़ा नुक़सान माना जाएगा।
मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर ने लखनऊ में शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने सुलतानुल मदारिस से सदरुल अफ़ाज़िल की डिग्री प्राप्त की और लखनऊ युनिवर्सिटी से फ़ारसी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर लखनऊ शिया कालेज बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।





नई टिप्पणी जोड़ें