आईएस के बुरे दिन, आतंकवादियों की घटती संख्या

ब्रिटेन के समाचार पत्र टाइम्स ने क्षेत्र के बदलते राजनीतिक और मैदानी समीकरणों के अंतर्गत आतंकवादी संगठन आईएस के बारे में लिखा है कि यह संगठन भयभीत हो चुका है और इसके विदेशी सदस्यों में भारी कमी आई है।

टीवी शिया टाइम्स ने आज के अंक में “आईएस के विदेशी लड़ाकों में कमी” के शीर्षक के साथ लिखा अमेरिका की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार आईएस के विदेशी सदस्यों में पहली बार बीस प्रतिशत की कमी हुई है।

समाचार पत्र ने अमेरिकी गठबंधन के प्रवक्ता स्टीव वॉरेन की तरफ से लिखा विशेष यूनिट के विदेशी लड़ाके जो कि सीरिया और इराक़ में लड़ रहे आतंकवादियों का समर्थन करने के लिये भेजे गए हैं उनके स्थान को अभी तक भरा नहीं जा सका है और उनके स्थान पर कोई दूसरा विदेशी लड़ाका भर्ती नहीं किया जा सका है। वॉरेन के कहना है कि आईएस की विशेष इकाई के सदस्यों की घटती संख्या विदेशी लड़ाको की कमी को दर्शाता है।

उन्होंने कहाः आईएस में विदेशी लड़ाकों बढ़ती कमी के कारण ही आईएस ने रंगरूटों की ज़बरदस्ती भर्ती यहां तक की किशोरों को आईएस में भर्ती किया जाना और उनको ट्रेनिंग देना आईएस के सदस्यों की कमी को दिखा रहा है।

इस समाचार पत्र का कहना है कि जब गठबंधन के विमानों ने दाइश के ब्रिटेन नागरिक मोहम्मद अमवाज़ी को अपना निशाना बनाया तो दाइश में खलबली मच गई और उनको अपने सदस्यों के स्थान बदलने पर मजबूर होना पड़ा।

नई टिप्पणी जोड़ें