हज़रत ज़ैनब के रौज़े के पास धमाके 83 की मौत

सीरिया की राजधानी दमिश्क में हज़रत ज़ैनब (स) के रौज़े के निकट होने वाले कई धमाकों में 83 लोग हताहत हो गये हैं।

रविवार की शाम दमिश्क के निकट सैयदा ज़ैनब क्षेत्र में होने वाले इन धमाकों में 178 लोग घायल भी हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि आतंकवादियों ने भारी मात्रा में विस्फोटों से भरी कार , धमाके से उड़ा दी जिसके बाद निरंतर कई धमाके हुए।

बाद के धमाके उस समय हुए जब पहले धमाके के बाद घटनास्थल के निकट लोग एकत्रित हो गये थे।

आतंकवादी गुट दाइश ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

ञात रहे कि 31 जनवरी 2016 को भी हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा के रौ़ज़े के निकट आतंकी हमले हुए थे जिसमें 30 आम नागरिक हताहत और 40 अन्य घायल हुए थे।

सीरिया की सरकार ने एक बयान जारी करके हज़रत अली अलैहिस्सलाम की सुपुत्री हज़रत ज़ैनब सलामुल्लाह अलैहा के रौज़े के निकट होने वाले तीन कार बम धमाकों को कायरतापूर्ण कार्यवाही बताया था।

विभिन्न क्षेत्रों में सेना के हाथों आतंकियों की भारी पराजय के कारण अपने साथियों के गिरे मनोबल को सही करने के लिए आतंकी, महिलाओं और बच्चों सहित आम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें