स्पाइकर छावनी के 40 अपराधियों को मौत की सज़ा
इराक़ की अपराधिक अदालत ने स्पाइकर छावनी के 40 अपराधियों पर फैसला सुना दिया है।
टीवी शिया, इराक़ के सूमरिया न्यूज़ ने ख़बर दी है कि इराक़ के सुप्रीम न्यायिक परिषद के प्रवक्ता अब्दुस्सत्तार बीरक़दार ने कहाः अदालत ने स्पाइकर छावनी के 47 आरोपियों की चार्जशीट पर ग़ौर करने के बाद 40 लोगों के इस घटना में शामिल होने पर उनको मौत की सज़ा सुनाई है।
उन्होंने कहाः दूसरे सात लोगों के विरुद्ध पर्याप्त सुबूत न होने के कारण उनके रिहा कर दिया गया है।
उन्होंने कहा इन अपराधियों के विरुद्ध यह फैसला आतंकवाद विरोधी क़ानून के अंतर्गत सुनाया गया है और इन लोगों को अदालत के फैसले के विरुद्ध अपील करने का अधिकार दिया गया है।
स्पष्ट रहे कि आतंकवादी संगठन आईएस ने 2014 में तिकरित की स्पाइकर छावनी पर हमला करके 1700 विद्यार्थियों की हत्या कर दी थी।
नई टिप्पणी जोड़ें