ब्लैक वाटर के अपराधी यमन से भाग रहे हैं

अमरीका की आपराधिक कंपनी ब्लैक वाटर ने यमन में तअज़ में बड़ी हार झेलने के बाद अपने सदस्यों को यमन से बाहर निकाल रही है।

टीवी शिया इस आपराधिक कंपनी को इससे पहले इराक़ से भी अपराधों और हत्याएं करने के कारण निकाल दिया गया था, इस कंपनी को इस बार सऊदी अरब और अमीरात ने किराए पर लिया था और यह कोलंबियाई सैनिकों की आंड़ में यमन में गतिविधियां अंजाम दे रहे थे।

यमन के सरकारी चैनल ने बताया है कि कंपनी के सीईओ ने यमन में अपने 7 लोगों के मारे जाने और 38 लोगों के घायल होने के बाद यमन से हटने का आदेश दिया है।

इस कंपनी के सीईओ के इस आदेश ने यमन में अमीरात के सैनिकों को परेशान कर दिया है जिसका नतीजा यह हुआ है कि जैसे ही यह ख़बर फ़ैली वैसे ही सैन्य खुफिया विभाग के प्रमुख मज़यूद अलशोही और वायु सेना कमांडर इब्राहीम नासिल अल अलवी ने प्राइवेट जेट से अदन का दौरा किया।

रिपोर्टों से पता चला है कि इस समय पाँच जहाज़ ब्लैक वाटर के सदस्यों को यमन से निकालने के लिये तैयार किए जा रहे हैं।

स्पष्ट रहे यमन की सेना और स्वंय सेवी बलों ने दो दिन पहले ही ब्लैक वाटर के 7 शूटरों को मार गिराया था जिसमें ब्लैक वाटर का कमांडर भी था।

नई टिप्पणी जोड़ें