शिया शहरों की आज़ादी पर अमरीका नाराज़
अमरीका के विदेश मंत्री सीरिया के दो शिया शहर नुब्बुल व अज्ज़हरा की आज़ादी पर नाराज़गी का इज़हार किया है।
टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में दो शिया शहरों की आज़ादी की ख़बर आने के बाद ही अमरीका के विदेश मंत्री जान कैरी ने सीरिया और रूस पर सीरियाई संकट को सैन्य तरीके से हल करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने दावा किया सीरियाई सेना का आगे बढ़ना और रूस के हवाई हमले दिखाते हैं कि दमिश्क़ और मास्को सीरियाई संकट को राजनीतिक स्तर पर हल करने के बजाए सैन्य तरीके से उसका समाधान निकालने के चक्कर में हैं।
यह दो शहर स्ट्राटेजिक स्तर पर भी बहुत अहम हैं क्योंकि इनकी आज़ादी के बाद से आतंकवादियों की तुर्की की तरफ़ से मिलने वाली सप्लाई लाइन कट गई है और अब सीरियाई सेना का आतंकवादियों पर घेरा तंग होता जा रहा है।
स्पष्ट रहे कि सीरिया के यह दो शिया शहर पिछले चार सालों से आतंकवादियों से घिरे हुए थे, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने हथियार डालने के बजाए इन आतंकियों का डट कर मुक़ाबला किया, लेकिन इस घेराव की उनको बड़ी क़ीमत भी चुकानी पड़ी एक तरफ़ जहां उनको खाने पीने की चीज़ों के लाले थे तो दूसरी तरफ़ बहुत से लोग दवाएं आदि न मिल पाने के कारण मौत के मुंह में चले गए, आख़िरकार सीरिया की सेना ने पिछले दिन इस चार साल की घेराबंदो को तोड़ा।
नई टिप्पणी जोड़ें