चार साल तक दो शिया शहर रहे आतंकवादियों के घेरे में, सेना ने कराया आज़ाद

सीरियाई सेना ने एलेप्पो नगर के निकट स्थित नुब्बुल और अज़्ज़हरा शहरों की घेराबंदी तोड़ दी है। इन शहरों को आतंकियों ने घेर रखा था।

सीरियाई सेना ने तुर्की के भीतर से आतंकियों को पहुंचने वाली सहायता की लाइन भी काट दी है।

सूचना के अनुसार सीरियाई सेना के आप्रेशन से हलब के उत्तरी क्षेत्र दो भागों में बंट गए हैं और आतंकी संगठन तुर्क सीमा की ओर पीछे हटने पर मजबूर हो गए। सेना ने कई क्षेत्रों को आतंकियों के क़ब्ज़े से स्वतंत्र करा लिया है।

यह सेना की बहुत बड़ी कामयाबी है क्योंकि तुर्की से सप्लाई लाइन कट जाने के बाद हलब नगर के कुछ भागों में मौजूद आतंकियों की स्थिति बहुत कमज़ोर हो गई है जो वर्ष 2012 से हलब या एलेप्पो नगर के इन भागों पर क़ब्ज़ा किए हुए हैं।

नुब्बुल और अज़्ज़हरा क्षेत्र वर्ष 2013 से आतंकियों के घेरे में हैं लेकिन दोनों नगरों के निवासियों के साहसी प्रतिरोध के कारण आतंकी संगठन उन पर क़ब्ज़ा नहीं कर सके।

सीरियाई सेना ने अपने घटकों की मदद से और रूस की हवाई हमलों के सहारे हलब नगर में मौजूद आतंकियों के गिर्द घेरा तंग करती जा रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें