इमाम ख़ुमैनी की तेहरान आमद + तस्वीरी रिपोर्ट
1979 में पहली फरवरी को इमाम ख़ुमैनी फ़्रांस से जिलावतनी काटकर ईरान लौटे थे और 2500 वर्ष पुराने शाह राजतंत्र का तख्ता पलट के ईरान की इस्लामी हुकूमत की स्थापना की, इमाम ख़ुमैनी के ईरान में क़दम रखने की 10 दिन बाद ही ईरान में इस्लामी क्रांति सफ़ल हुई।
नई टिप्पणी जोड़ें