ISIS के आतंकवादियों ने 300 लोगों की गला काट कर हत्या की

ISIS के आतंकवादियो ने अपनी वहशियाना कार्यवाही में सीरिया के दैर अलज़ूर में 300 लोगों को बहुत ही भयानक तरीक़े से मौत के घाट उतार दिया।

सीरिया। सीरियन न्यूज़ एजेंसी साना ने लिखा है कि यह भयानक अपराथ अलबग़ीलिया नामक गाँव में हुआ है, इस रिपोर्ट के अनुसार दाइश ने गाँव वासियों का जनसंहार करने के बाद उनकी लाशों को फ़ुरात नदी में फेक दिया है।

मारे जाने वालों में 20 लोग स्वयसेवी थे जिनकी इन आतंकवादियों ने उनके परिवार वालों के साथ गला काट कर हत्या कर दी। 300 लोगों का जनसंहार करने के साथ ही इन आतंकवादियों ने 400 लोगों का अपहरण कर लिया है।

यह घटना उस समय हुई जब 30 आतंकवादी गाँव में घुसपैठ करने में कामियाब हुए और उन्होंने दूसरे आतंकवादियों के लिये रास्ता बनाया।

स्पष्ट रहे कि सीरिया और इराक़ में सक्रिय यह आतंकवादी संगठन सऊदी अरब और दूसरे अरबी देशों की पैदावार है जिसको अमरीका का समर्थन प्राप्त है।

नई टिप्पणी जोड़ें