कैमरुन की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 12 की मौत
कैमरुन में एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है कोलोफाता के कौयापेका मस्जिद में आत्मघाती हमलावर ने उस समय खुद को उड़ा लिया जब लोग सुबह की नमाज़ के लिये आए थे।
इस आत्मघाती हमले के पीछ आतंकी संगठन बोको हराम का हाथ होने की संभावना है यह आतंकी जब तब नाइजीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी घटनाएं अंजाम देते रहते हैं अभी पिछली रात इसी क्षेत्र में आतंकवादियों की तरफ़ से की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि आतंकवादी संगठन ISIS से हाथ मिलाने वाला बोको हराम संगठन पिछले 6 साल से नाइजीरिया में सक्रिय है और इनके हमलों में अब तक 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और एमन्स्टी इन्टरनेशनल के अनुसार 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।
स्पष्ट रहे कि यह संगठन पूरे नाइजीरिया में शरिया क़ानून लागू किये जाने की बात कहते हुए बेगुनाहों का ख़ून बहाना शुरू किया है और इस प्रकार लगातार लोगों के बीच इस्लाम धर्म का भय पैदा कर रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें