ईरान ने अमरीका को दिखाया दम पकड़े दो जहाज़

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने अमरीका के दो लड़ाकू जहाज़ों को पकड़े जाने और उसके सभी सदस्यों की गिरफ्तारी की ख़बर दी है और कहा है कि इन्हें ख़लीजे फ़ारस में ईरानी जल सेना ने पकड़ा है।

टीवी शिया रिवॉल्यूशनरी गार्ड बताया है कि अमरीका के दो लड़ाकू जहाज़ जिसमें हथियारबंद सैनिक थे वह ईरान के फ़ारसी द्वीप के पास ईरानी जल सीमा में प्रवेश कर गए थे को फ़ारसी द्वीप के पास ईरानी जल सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय इन जहाज़ों को गिरफ्तार किया गया तब अमरीका का विमान-वाहक पोत ट्रोमन फ़ारसी द्वीप के पास ही अंतर्राष्ट्री जल सीमा में था। और फ़्रांस का विमान-वाहक पोत शार्ल दोगल भी वहीं पर गश्त लगा रहा था।

ईरान की जल सेना ने बताया है कि अमरीकी जहाज़ों पर सवार 10 सैनिकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है जिसमें 9 मर्द और एक औरत हैं और उनके सात इस्लामी व्यवहार किया जा रहा है, सभी स्वस्थ हैं और सभी को अच्छे स्थान पर रखा गया है।

समाचार एजेंसी तस्नीम का कहना है कि अमेरीकी जहाज मशीनगनों से लैस था। घटना के तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने तुरंत ईरान के विदेश मंत्री जावाद जरीफ ने बात की।

एक अधिकारी ने नाम न बताते हुए कहा कि केरी ने व्यक्तिगत तौर पर जरीफ से बात करके समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की।

2007 में इसी तरह ईरान ने ब्रिटेन की एक सैन्य नौका के ईरानी जल सीमा में घुसपैठ करने पर 15 ब्रिटेन नाविकों और नौसेनिकों को 13 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था।

नई टिप्पणी जोड़ें