शेख़ निम्र को आले सऊद द्वारा फांसी दिये जाने के विरोध प्रदर्शन

बहरैन के लोगों ने आले सऊद द्वारा प्रसिद्ध शिया विद्वान आयतुल्लाह शेख़ अलनिम्र को फ़ांसी दिये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया है।

टीवी शिया अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार, बहरैन के लोगों ने आले सऊद द्वारा शेख़ निम्र को फ़ांसी दिये जाने के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन किया और अपने नारों में इस कार्य की निंदा करते हुए आले सऊद के इस अपराध को वहाबियत का बेवक़ूफ़ी क़रार दिया है।

बहरैन के नागरिकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के मुक़ाबले में आले ख़लीफ़ा के गुर्गों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिये आसूं गैस के गोले छोड़े और गोलियां चलाई हैं।

स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब की वहाबी विचारधारा रखने वाली तानाशाही सरकार ने शिया आलिमे दीन शेख़ निम्र को अन्यायपूर्ण फ़ासी दी है।

नई टिप्पणी जोड़ें