शेख़ निम्र को दी गई फ़ांसी

सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु शेख़ बाक़िर निम्र को फांसी दिए जाने की सूचना दी है।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु और 46 लोगों को फ़ांसी की सज़ा दिए जाने की सूचना दी।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय ने कुछ महीने पहले इस देश के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख़ बाक़िर निम्र की फ़ांसी की सज़ा की पुष्टि कर दी थी। शेख़ बाक़िर निम्र को सऊदी अरब के पूर्वी शहर अलक़तीफ़ में फ़रवरी 2011 में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद गिरफ़्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि ईरान सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और मानवाधिकार केन्द्रों ने सऊदी अरब को सचेत किया था कि वरिष्ठ धर्म गुरु शेख़ बााक़िर निम्र की फ़ांसी से स्थिति और अधिक संकटमयी हो जाएगी जो सऊदी अरब के लिए बहुत ही ख़तरनाक सिद्ध होगी।

नई टिप्पणी जोड़ें