आतंकवाद के समर्थक सऊदी अरब में इस्लामी सैन्य गठबंधन का गठन

सऊदी अरब ने, जिस पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप भी है, आतंकवादी गुट दाइश के मुक़ाबले में इस्लामी सैन्य गठबंधन गठित करने की घोषणा की है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब ने घोषणा की है कि आतंकवाद के ख़िलाफ बनाए जाने वाले इस्लामी सैन्य गठबंधन में चौंतीस इस्लामी देश शामिल होंगे और इस्लामी सैन्य गठबंधन का मुख्यालय रियाज़ में होगा। सऊदी अरब के रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने सोमवार की रात एक संवाददाता सम्मेलन में इस इस्लामी सैन्य गठबंधन के गठन की घोषणा करते हुए कहा कि इस्लामी सैन्य गठबंधन में हर देश अपनी पूरी शक्ति के साथ शामिल होंगे।

मुहम्मद बिन सलमान ने कहा कि विभिन्न देशों में आतंकवाद बढ़ता जा रहा है जिसका कड़ाई से मुक़ाबला किए जाने की ज़रूरत है।

सऊदी अरब ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ऐसी हालत में इस्लामी सैन्य गठबंधन के गठन की घोषणा की है कि यह देश, इराक़ और सीरिया में क़तर और तुर्की तथा अमेरिका के सहयोग से आतंकवादियों की भरपूर मदद और समर्थन कर रहा है जिससे आतंकवाद के मुद्दे पर इस देश की दोहरी नीतियों का पता चलता है।

नई टिप्पणी जोड़ें