तुर्की है दाइश के हथियारों का अस्ली सप्लायर
एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जो इस बात की सूचक है कि आतंकवादी गुट आईएसआईएल दाइश के विस्फोटक पदार्थों का मुख्य आपूर्तिकर्ता तुर्की है।
समाचार पत्र फाइनेन्शियल टाइम्स की अध्ययन रिपोर्ट के परिणाम बुधवार को प्रकाशित हुए जो इस बात का सूचक है कि दाइश के लिए हथियारों और विस्फोटक पदार्थों के सबसे बड़े भाग की तस्करी सीरिया के उत्तर में स्थित तुर्की के सीमावर्ती शहर आज़ाज़ से होती है।
इस रिपोर्ट के आधार पर चूंकि सीरियाई कुर्दों के हमलों के कारण तुर्की की सीमा पर पहुंच कठिन हो गयी है, इसलिए दाइश के लिए हथियारों और दूसरे संसाधनों की ख़रीदारी की क़ीमत में वृद्धि हो गयी है।
इस रिपोर्ट में आया है कि तुर्की की कुछ कंपनियां विस्फोटक पदार्थों को उन ग्राहकों को बेचती हैं जो गुप्त रूप से इन पदार्थों को दाइश के हवाले कर देते हैं।
यहां इस बात का उल्लेख आवश्यक है कि फार्स की खाड़ी के तटवर्ती अरब देश भी तुर्की के रास्ते दाइश के लिए हथियार भेजते हैं। वर्ष 2014 में इस बात से पर्दा उठा कि दाइश की सबसे अधिक आर्थिक सहायता क़तर करता है।
तुर्की, क़तर और सऊदी अरब सहित क्षेत्र तथा कुछ पश्चिमी घटकों की सहायता के कारण आतंकवादी गुट दाइश शक्तिशाली हो गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें