तुर्की की सीना ज़ोरी, नहीं निकालेंगे इराक़ से अपनी सेना
बग़दाद सरकार की ओर से तुर्की को इराक़ से अपने सैनिकों को बाहर निकालने के लिए 48 घंटे की मोहलत दिए जाने के बावजूद अन्कारा ने कहा है कि वह उत्तरी इराक़ से अपने सैनिकों को बाहर नहीं निकालेगा।
तुर्की के एक सैन्य सूत्र ने रोएटर्ज़ को बताया है कि तुर्की के सैनिक, आतंकी गुट आईएसआईएल या दाइश के ख़िलाफ़ इराक़ी सैनिकों को प्रशिक्षण देने और उन्हें सशस्त्र करने के लिए उत्तरी इराक़ में तैनात हुए हैं। उधर बग़दाद सरकार का कहना है कि उसने तुर्की को इस प्रकार का निमंत्रण बिलकुल नहीं दिया है और अगर तुर्क सैनिक पीछे नहीं हटे तो वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाएगा। तुर्की के उक्त सैन्य सूत्र ने बताया कि इस देश के कुछ सौ सैनिक मूसिल के निकट स्थित बाशीक़ा नामक स्थान पर इराक़ी सैनिकों के प्रशिक्षण के लिए तैनात किए गए हैं।
उधर अमरीका ने कहा है कि बग़दाद और अन्कारा को आपस में इस मामले का समाधान करना चाहिए और वह बग़दाद सरकार की मर्ज़ी के बिना इराक़ में सैनिक भेजे जाने का समर्थन नहीं करता। तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद चावूश ओग़लू ने तुर्की के एक टीवी चैनल से बात करते हुए दावा किया है कि इराक़ में प्रशिक्षण की ज़िम्मेदारी निभाने वाले अपने सैनिकों की रक्षा करना हमारा दायित्व है।
इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने अपने देश की वायु सेना को आदेश दिया है कि वह देश की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। उन्होंने कहा कि तुर्क सैनिकों को 48 घंटे के भीतर इराक़ से निकल जाना चाहिए अन्यथा तुर्की के विरुद्ध सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
नई टिप्पणी जोड़ें