इराक़ में श्रद्धालुओं पर हमले ताक में लगे दो आत्मघाती ठेर

इराक़ी सुरक्षा बलों ने इमाम हुसैन के चेहलुम के लिये जा रहे श्रद्धालुओं पर घात लगाए दो आत्मघाती हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया।

इराक़ टीवी शिया बग़दाद अभियान के प्रवक्ता ने बताया है कि एक आत्मघादी हमलावर बग़दाद के अलजेहाद सिटी में मोहम्मद रसूल अल्लाह नामक जामा मस्जिद के पास मारा गया।

इसी प्रकार उन्होने बताया कि दूसरा आत्मघाती हमलावर जिसने विस्फोटक पदार्थ बांध रखे थे उसको श्रद्धालुओं के अस्ली रास्ते पर पहुँचने से पहले ही ढेर कर दिया गया।

स्पष्ट रहे कि इमाम हुसैन के चेहलुम के लिये इराक़ और विदेशों में करोड़ों श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए करबला पहुँच रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें