नजफ़-करबला पदयात्रा की दिल छूती तस्वीरें
लाखों श्रद्धालुओं की करबला की तरफ़ पदयात्रा अभी भी जारी है, लोग हर तरफ़ से ख़ुद को इमाम हुसैन के चेहलुम के लिये करबला पहुँचाने के लिये चल पड़े हैं।
टीवी शिया इराक़ और दूसरे देशों के करोड़ों श्रद्धालु करबला की तरफ़ जा रहे हैं, इस महान पदयात्रा के रास्ते में हज़ारों कैंप मौजूद हैं जो इन श्रद्धालुओं के लिये खाने पानी और आराम जैसी सुविधाएं निशुल्क दे रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें