चेहलुम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर ड्रोन से रखी जाएगी नज़र
करबला जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ड्रोन से की जाएगी।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की थल सेना के कमांडर ने कहा है कि इमाम हुसैन के चेहलुम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा ड्रोन के साथ ही हैलिकाप्टरों से की जाएगी।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिगेडियर जनरल अहमदरज़ा पूरदस्तान ने शनिवार को पश्चिमी ईरान के ईलाम प्रांत में स्थित मेहरान बार्डर के निरीक्षण के बाद कहा कि ईरान की सीमा के बाहर हर प्रकार की संदिग्ध एवं सुरक्षा विरोधी गतिविधयों पर नज़र रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने अन्य विभागों के साथ सहयोग करते हुए इमाम हुसैन के चेहलुम में भाग लेने वालों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई है।
ब्रिगेडियर जनरल अहमदरज़ा पूरदस्तान ने कहा कि ईरानी श्रद्धालुओं के लिए अबतक सुरक्षा विरोधी किसी भी कार्यवाही की सूचना नहीं है और करबला जाने वाले श्रद्धालु बहुत ही सरलता से अपनी यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार 2 दिसंबर को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम है जबकि इराक़ में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम गुरूवार 3 दिसंबर को मनाया जाएगा।
प्रतिवर्ष इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम मनाने के लिए ईरान सहित विश्व के विभिन्न देशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु, इराक़ के पवित्र नगर करबला जाते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें