अमरीका कर रहा है ज़ायोनी आतकंवाद का समर्थन
फ़िलिस्तीनी गुटों ने क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा के बारे में अमरीकी विदेशमंत्री के नये बयान के विरुद्ध प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
क़द्स समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार,फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कहा है कि अमेरिका, ज़ायोनी आतंकवाद का समर्थन कर रहा है।
हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू ज़ोहरी ने क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा के ख़िलाफ अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनके बयान से स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका, फ़िलीस्तीनी जनता के ख़िलाफ ज़ायोनी आतंकवाद का समर्थन कर रहा है।
सामी अबू ज़ोहरी ने कहा कि उनकी पार्टी अमेरिकी विदेश मंत्री की फ़िलिस्तीनी अधिकारियों के साथ बैठक के पक्ष में नहीं है। उन्होंने फ़िलीस्तीनी प्रशासन से अपील की कि वह फ़िलीस्तीनी शहीदों के खून का सम्मान करते हुए अमरीकी विदेश मंत्री से मुलाक़त करने से इनकार कर दें।
उधर फ़िलिस्तीन की स्वतंत्रता के जनमोर्चा ने अपने बयान में अमरीकी विदेशंत्री के अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के दौरे की निंदा करते हुए उनकी इस यात्रा को इंतेफ़ाज़ रुकवाने और परिणामहीन वार्ता की ओर वापसी के लिए फ़िलिस्तीन पक्ष पर दबाव की परिधि में बताया है। इस बयान में आया है कि अमरीकी विदेशमंत्री का बयान, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध वाशिंग्टन की ग़लत नीयत और उसके द्वारा इस्राईली आतंकवाद के खुले समर्थन का परिचायक है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने अपने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के दौरे के अवसर पर ज़ायोनी के ख़िलाफ़ फिलिस्तीनियों के कुद्स इंतेफ़ाज़ा को आतंकवादी कार्यवाही बताया है।
नई टिप्पणी जोड़ें