इस्राईल को समाप्त करने का तरीक़ाः हसन नसरुल्लाह
हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरुल्ला ने कहा है कि अगर वह सारे लोग जो कि सीरिया और अफ़गानिस्तान में युद्ध के लिये गए हुए हैं वह फ़िलिस्तीन जाते हो इस्राईल इस संसार से मिट चुका होता।
टीवी शिया हसन नसरुल्लाह ने बैरूत में ओलेमा के बीच बोलते हुए कहा कि आज जो लोग फ़िलिस्तीन के समर्थन में बोल रहे हैं उनकी आवाज़ दो दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है और सऊदी अरब की तरफ़ से अलमयादीन चैनल को अरब सेट से बंद किया जाना इसी बात को दिखाता है।
उन्होंने कहाः आश्चर्य यह है कि आज अफ़गानिस्तान और दूसरे स्थानों पर लड़ने वाले मुजाहिदों का हर प्रकार से समर्थन किया जा रहा है लेकिन फ़िलिस्तीनियों का कोई पूछने वाला नहीं है, अगर सीरिया और अफ़गानिस्तान में लड़ने वाले सारे लोग फ़िलिस्तीन गए होते तो आज इस्राईल मिट चुका होता।
हसन नसरुल्लाह ने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन पर बल देतो हुए कहाः फ़िलिस्तीनियों को भी अपने प्रोग्रामों की समीक्षा करनी चाहिये ताकि हानि को कम से कम किया जा सके क्योंकि ज़ायोनियों के विरुद्ध लड़ाई में वह ही सबसे पहली पंक्ति हैं।
उन्होंने कहाः आज जो हम क्षेत्र में देख रहे हैं वह तकफ़ीरी विचारधारा के कारण हैं क्योंकि उसने युद्ध को जातीय बना दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें