सऊदी अरब समस्याओं के समाधान की राह में बाधा है
ईरान के विदेशमंत्रालय के नये प्रवक्ता जाबिर अंसारी ने कहा है कि क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान और हर प्रकार के समझौते के मार्ग को सऊदी अरब ने बंद कर दिया है।
जाबिर अंसारी ने आज एक साक्षात्कार में कहा कि क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से निकलने का मार्ग यह है कि सऊदी अरब तर्क व बुद्धि का मार्ग अपनाये और टकराव व हमले का मार्ग छोड़ दे। अंसारी ने इसी प्रकार कहा कि यमन पर हमला, क्षेत्रीय परिवर्तन और हज की घटना सऊदी अधिकारियों के मध्य एक प्रकार की बौखलाहट की सूचक है क्योंकि सऊदी सरकार के अधिकारी वास्तविकताओं को स्वीकार करने के बजाये उसका इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवर्तनों की वास्तविकता क्षेत्रीय, अंतरराष्ट्रीय और देश के आंतरिक स्तर पर निर्णय लेने वाले सऊदी अधिकारियों को इस बिन्दु पर पहुंचा दिया है कि वे आक्रमण करने की नीति अपनायें।
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में सत्ता का हस्तातंरण, क्षेत्र में वह्हाबी मत की ओर रुझान रखने वाले आतंकवादियों का अस्तित्व में आना और ईरान की शक्ति व प्रभाव मध्यपूर्व की वास्तविकताओं से तार्किक सामना करने में सऊदी अरब की स्ट्रैटेजिक क्षमता के कम होने का कारण बनी है।
नई टिप्पणी जोड़ें