मिना त्रासदी को बीते 40 दिन

मिना त्रासदी को 40 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक सऊदी प्रशासन ने इस दुर्घटना के बारे में किसी भी प्रकार का सही उत्तर, दुर्घटना के कारणों और इस दुर्घटना में मरने वालों की सही संख्या को नही बताया है।

टीवी शिया यह दुर्घटना आठ से ठीक चालीस दिन पहले घटी थी और उसके दो दिन के बाद ही सऊदी प्रशासन नें बताया था कि इसमें 769 हाजियों की मौत हुई है, लेकिन उसके बाद से अब तक सऊदी प्रशासन ने मरने वालों की कोई ताज़ा जानकारी जारी नहीं की है, इसके अतिरिक्त अब भी बहुत से देशों के बहुत से नागरिक गुमशुदा हैं जिनका कोई अता पता नहीं है।

सऊदी अरब के स्वास्थ मंत्रालय से जारी द्सतावेज़ जो कि दो सप्ताह पूर्व जारी हुए थे बताते हैं कि इस घटना में सात हज़ार से अधिक हाजियों की मौत हुई है। और इसी दस्तावेज़ में 1508 लोगों को अज्ञात बताया गया है जिनके नाम या फ़िर नागरिकता का पता नहीं लगाया जा सका, और बहुत संभव है कि इन लोगों की पहचान होने के साथ ही इस दुखद घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ जाए।

स्पष्ट रहे कि मिना दुर्घटना सऊदी प्रशसन के कुप्रबंधन की मुंह बोलती मिसाल है जिसमें उन्होंने एक तरफ़ से हाजियों का रास्ता बंद कर दिया और दूसरी तरफ़ से हाजी आते चले गए और जिसका अंत यह हुआ कि लोग एक दूसरे के बीच दब कर मरते चले गये और हद तो यह है कि उस चिलचिलाती धूप में हाजियों को न सिर्फ़ यह कि चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई बल्कि पानी भी न मिल सका और बहुत से हाजी गर्मी की अधिकता और पानी न मिल सकने के कारण मौत के मुंह में चले गए।

नई टिप्पणी जोड़ें