यमन, सऊदी अरब का एफ़ 16 विमान मार गिराया
सऊदी अरब के नेत्रत्व वाले अरब गठबंधन का एक बमबार लड़ाकू विमान यमन से सअदा क्षेत्र में मार गिराया गया।
टीवी शिया अज गुरुवार के दिन अलआलम चैनल ने ब्रेकिंग न्यूज़ में बताया है कि यमन के सअदा के ग़मर में अरब गठबंधन का एक एफ़ 16 विमान मार गिराया गया है।
अभी तक इस बारे में और सूचनाएं प्राप्त नहीं हो सकी हैं।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब के नेत्रत्व में गठिन अरब गठबंधन ने पिछले सात महीनों से यमन पर बमबारी जारी कर रखी है जिसके कारण यमन की मूलभूत सेवाएं नष्ट हो चुकी है और वहां बिजली, पानी और ईंधन का संकट पैदा हो गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें