मिना में मरने वालों के जारी हुए नये आंकड़ें
गैर अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिसे फ़्रांस न्यूज़ एजेंसी ने जारी किया है और जिसमें 31 देशों के नागरिकों की मौत की पुष्टी की गई है, इन आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब के मिना में घटने वाली दुर्घटना में अब तक मारे जाने वाले लोगों की संख्या 1633 हो चुकी है।
टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सऊदी अरब की सरकार अब भी मरने वालों की संख्या 769 ही बता रही है जब्कि वास्तविक आंकड़े अब तक उस से दोगुने हो चुके हैं।
मिना त्रासदी के दो सप्ताह बीत जाने के बाद अब भी मरने वालों के नए आंकड़े जारी होने इसकी गंभीरता को बयान करते हैं और यह प्रश्न उठाते हैं कि आखिर क्यों सऊदी सरकार अब भी वही तादाद बता रही है जो उसने आरम्भिक दिनों में बताए थे।
फ्रांस न्यूज़ एजेंसी ने 31 देशों के मरने वालों की नई संख्या जारी करके मरने वाली की तादाद 1630 तक पहुँचा दी है जो हज के इतिहास में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है
नई टिप्पणी जोड़ें