सऊदी अरब ने यमन में अलक़ायदा को हथियारों की नई खेप भेजी
सऊदी अरब ने यमन में अलक़ायदा को हथियारों की नई खेप भेजीअलअख़बार लेबनान समाचार पत्र ने यमन के हज़रमूत प्रांत जो आतंकवादी संगठन अलक़ायदा का ठिकाना माना जाता है में सऊदी अरब की तरफ़ से हथियारों की नई खेप पहुँचने की बात कही है।
टीवी शिया अलअख़बार ने लिखा शनिवार की रात हज़रमूत प्रांत के बरूम क्षेत्र में सऊदी अरब की तरफ़ से आधुनिक हथियारों की नई खेप पहुँची है ताकी उसके हज़रमूत के क़बीले के लोगों तक पहुँचाया जा सके जो कि इख़वानी अलइसलाह गुट के समर्थक है।
अलअख़बार ने लिखाः हथियारों की यह नई खेप अलइसलाह गुट के प्रमुख की मर्ज़ी से हज़रमूत में दाखिल हुई है जिसमें अर्द्ध भारी हथियार, स्नाइपर राइफल, नाइट विजन कैमरे और गोला बारूद की बड़ी मात्रा है।
नई टिप्पणी जोड़ें