सऊदी अरब ने यमन पर फ़ासफ़ोरस युक्त बम बरसाए

सऊदी युद्धक विमानों ने यमन के मआरिब प्रांत में फ़ासफ़ोरस युक्त प्रतिबंधित बमों से हमला किया है।

मआरिब प्रांत के सूत्रों ने कहा कि सऊदी युद्धक विमानों ने मआरिब में अलबल्क़ के ऊपर फ़ासफ़ोरस युक्त बम गिराए। इससे पहले भी सऊदी युद्धक विमान यमन में प्रतिबंधित बमों का प्रयोग कर चुके हैं। सऊदी विमानों ने इसी प्रकार मआरिब में तब्बतुल मसारिया, ईदात अर्राअ और जुफ़ैना नामक स्थानों पर हमले किए। सरवाह नामक क्षेत्र में आवासीय इमारतों पर सऊदी विमानों ने बम गिराए हैं।

इसी बीच बाबुल मंदब स्ट्रेट पर क़ब्ज़े के बारे में अलग अलग ख़बरें आ रही हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें