ISIS, अलक़ायदा और सऊदी अरब एक ही मोर्चे के खिलाड़ी

यमन में अन्सारुल्लाह आन्दोलन के प्रमुख अब्दुल मालिक हौसी ने रविवार को अपने एक भाषण में कहा कि यमनी जनता के प्रतिरोध के सामने दुश्मनों को भारी पराजय हुई है।

उन्होनें अदन में यमन के भगोड़े राष्ट्रपति के समर्थको के निरंतर आक्रमणों का उल्लेख करते हुए कहा कि अदन में जो कुछ हुआ है उससे दुश्मन को आंशिक लाभ हुआ है किंतु उससे यह भी स्पष्ट हो गया कि शत्रुता जितना बढ़ेगी, राष्ट्र में ज़िम्मेदारी भी बढ़ेगी किंतु शत्रु की यह सफलता ने उसे एक भयानक दलदल में फंसा दिया है।

उन्होंने कहा कि दमन में आईएसआईएल, अलकाएदा और सऊदी अरब एक मोर्चे में और साथ साथ हैं कहा कि उनकी ओर से किया जाने वाला जनसंहार और उनके अपराध, यमनी राष्ट्र को मिटाने के लिए हैं और अदन में सामूहिक हत्या और जनसंहार का कोई औचित्य पेश नहीं किया जा सकता।

अन्सारुल्लाह के प्रमुख अब्दुल मालिक हौसी ने आक्रमणकारियों को करारा जवाब दिये जाने को आवश्यक बताया और कहा कि हम यमन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक समाधान का नक्शा यमन में तैयार होगा किंतु हम राजनीतिक समाधान के लिए अरब और गैर अरब देशों के सुझावों का स्वागत करते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें