ब्रिटेन के बाद अब चीन ने लगाई मुसलमानों के रोज़ा रखने पर पाबंदी

चीन ने इस देश के मुस्लिम बाहुल्य प्रांत ज़िंजीयांग में छात्रों, शिक्षकों और घरेलू नौकरों के लिए रोज़ा रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  सरकार की ओर से रमज़ान के दौरान रेस्टोरेंट्स को खुला रखने का भी आदेश दिया गया है।  इस आदेश के अनुसार रमज़ान के दौरान कार्यस्थलों पर खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने, रात में जागकर उपासना करने या अन्य धार्मिक गतिविधियां करने को मना किया गया है।

चीन के ज़िंजियांग प्रांत के अधिकारी प्रतिवर्ष पवित्र रमज़ान में मुसलमानों को रोज़ा न रखने के लिए प्रेरित करते हैं जिसका मानवाधिकार गुटों की ओर से विरोध किया जाता रहा है।

उईगुर मानवाधिकार गुट का कहना है कि मुस्लिम बाहुल्य प्रांत ज़िंजीयांग में इस्लामी गतिविधियों पर सरकार की ओर से प्रतिबंधों के कारण यहां पर सांप्रदायिक हिंसा में वृद्धि हुई है।

देखेंः लंदनः स्कूली बच्चों के रोज़ा रखने पर पाबंदी

नई टिप्पणी जोड़ें