इमाम ख़ुमैनी की 26वी बरसी के कार्यक्रमों का आग़ाज़, राष्ट्रपति ने दिया भाषण, live
इस्लामी गणतंत्र ईरान ईरान के संस्थापक इमाम खुमैनी की २६वीं बरसी के कार्यक्रमों का बुधवार की रात औपचारिक रूप से आरंभ हो गया।
इस अवसर पर इमाम खुमैनी के मज़ार पर देश विदेश के श्रद्धालु और राष्ट्रपति डाक्टर रूहानी सहित देश के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अपने भाषण में राष्ट्रपति डाक्टर रूहानी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने इतनी भारी संख्या में उपस्थित होकर विश्व के यह संदेश दिया है कि ईरानी राष्ट्र इमाम खुमैनी के सिद्धान्तों और उनके मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।
राष्ट्रपति ने इमाम खुमैनी के जीवन व शैली के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि आज विभिन्न षडयंत्रों के सामने ईरानी राष्ट्र डटा हुआ है तो उसका कारण यह है कि इमाम खुमैनी, ईश्वर पर भरोसा करके विभिन्न क्षेत्रों में संघर्ष का मार्ग दिखा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इमाम खुमैनी के सिद्धान्त और मार्गदर्शन ही के आधार पर आज ईरानी राष्ट्र, यमन, इराक और लेबनान आदि देशों की आतंकवादियों के मुक़ाबले में सहायता कर रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि बहुत खेद की बात है कि कुछ देशों ने तेल की आमदनी से हथियार खरीदे और उन्हें यमन की जनता के विरुद्ध प्रयोग कर रहे हैं।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार, जनता के समर्थन और वरिष्ठ नेता के मार्गदर्शन में समस्याओं के इस चरण से गुज़र जाएगी हालांकि गत छे महीनों के दौरान कुछ देशों ने तेल की कीमत कम करके ईरान के विरुद्ध षडयंत्र किया किंतु आज ईरानी समाज शांत है और यदि कुछ रूढ़िवादी देश यह समझते हैं कि वह विश्व स्तर पर ईरान के विरुद्ध षडयंत्र रच कर ईरानी सरकार और जनता के विकास की गति को धीमी कर सकते हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी गलती है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि इमाम खुमैनी ने हमें यह सिखाया है कि किस प्रकार से समाज में इस्लामी सरकार स्थापित की जाए और राष्ट्रीय एकता की रक्षा की जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें