सऊदी बादशाह ने मस्जिद में शहीद होने वाले नमाज़ियों की मौत पर नहीं जताया अफ़सोस

सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने क़तीफ़ की अलक़दह मस्जिद में आत्मघाती हमले में मारे जाने वाले नमाज़ियों को शहीद नहीं कहा है यहां तक की मरने वालों पर परिवार वालो के प्रति शोक भी प्रकट नहीं किया है।

उन्होंने अपने वलीअह्द मोहम्मद बिन नाएफ़ से कहा है कि जो भी इस आतकंवादी घटना में शामिल था, जिसने भी उनका समर्थन किया उसको सज़ा मिलनी चाहिये।

सऊदी बादशाह का पैग़ाम जो कि वास न्यूज़ ऐजेंसी के प्रकाशित किया जा रहा था आया हैः आतंकवादियों की इस शर्मनाक घटना ने जिसमें कई बेगुनाह लोग मारे गए मुझे दुख पहुँचाया है और यह इस्लाम की शिक्षा के विरुद्ध है।

ज्ञात रहे कि पिछले शुक्रवार के दिन इमाम अली मस्जिद पर आतंकवादी हमले में कम से कम 20 लोग शहीद हुए थे और 100 लोग घायल हुए है।

सऊदी अरब के शियो का मानना है कि इस प्रकार की आतंकवादी घटनाओं का कारण वहाबी प्रचार, तकफ़ीरी मदरसे और मस्जिदों के वहाबी इमाम है जो वहाबी विचारधारा का प्रचार करके शियो का काफ़िर बता रहे हैं और यह कोशिश कर रहे हैं कि अपनी इस विचारधारा को दूसरे अरबी देशों में भी जारी कर सकें।

स्पष्ट रहे कि तकफ़ीरियों और वहाबियों की तरफ़ से की जाने वाली शिया विरोधी कार्यवाहियों पर अधिकतर सऊदी हुकूमत और अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं, जिसके कारण आतकंवादियों के हौसले बढ़ रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें