अंसारुल्लाह के लीडर ने यमन संकट के हल के लिये दिया नया प्रस्ताव

अंसारुल्लाह के लीडर ने यमन संकट के राजनीतिक समाधान के लिये एक तटस्थ देश में राष्ट्री संवाद का प्रस्ताव दिया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार, अंसारुल्लाह के लीडर अब्दुल मालिक अलहौस ने बुधवार की रात विभिन्न चैनलों से टेलीकास्ट होने वाले अपने भाषण में राजनीतिक हल को स्वीकार किये जाने के लिये युद्धबंदी को शर्त बताते हुए कहाः इस संकट का राजनीतिक हल केवल यही है कि एक तटस्थ देश में राष्ट्री संवाद किया जाए।

अंसारुल्लाह के लीडर ने कहा किः अक्रमणकारियों की तरफ़ से किये जाने वाले भयानक अपराधों को वैध जताने के लिये चाहे जितनी कोशिश कर ली जाए लेकिन वह अपने इन अपराधों को कभी भी वैध नहीं जता पाएंगे।

उन्होंने कहाः आक्रमणकारी जो यमन में कर रहे हैं, नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया जाना, अस्पतालों, मस्जिदों पर बमबारी, बच्चो, महिलाओं और बुज़ुर्गों की हत्या यह वह अपराध हैं जो कभी भी क़ानूनी और वैध नहीं हो सकते हैं।

अलहौसी ने कहा कि इस जंग ने यमन के लोगों को सऊदी अरब का वास्तविक चेहरा दिखा दिया है यमन के लोगों पर सऊदी अरब के यमन के लोगों के विरुद्ध शत्रुता साफ़ हो गई है।

लेकिन यमन लोग इन आक्रमणकारियों के विरुद्ध पूरी वीरता से डटे रहेंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें