मुसलमानों पर जारी हैं वहाबी सऊदी अरब के हमले, अब तक कई हताहत
युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद सऊदी अरब अब भी यमन पर आक्रमण जारी रखे हुए है।
यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर सऊदी अरब की बमबारी में दसियों यमनवासी हताहत और घायल हुए हैं।
सऊदी युद्धक विमानों ने 26 अप्रैल को सुबह सनआ के कुछ क्षेत्रों पर बमबारी की। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने रविवार को दक्षिणी सनआ में राष्ट्रपति भवन तथा पूर्व में स्थित सैन्य छावनी पर बमबारी की। सनआ पर किये जाने वाले आक्रमण में कम से कम 5 लोग मारे गए जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है।
उधर यमन की वतन समाचार एजेन्सी के अनुसार दक्षिणी यमन के तएज़ नगर के अर्रकब क्षेत्र पर सऊदी युद्धक विमानों की बमबारी में कम से कम 3 लोग मारे गए और 7 घायल हो गए।
इसी बीच यह सूचना मिली है कि सऊदी विमानों ने अलबरीज नामक क्षेत्र में अंसारुल्लाह के सैन्य कारवां पर आक्रमण कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए। यह लोग तएज़ जा रहे थे। इस हमले में मारे जाने या घायल होने वालों की संख्या की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।
उधर तएज़ नगर में हौसियों और भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थकों के बीच गंभीर झड़पें जारी हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें