सऊदी अरब यमन की तरफ़ से भयानक हमलों के लिये तैयार रहे
ईरान की थल सेना के प्रमुख ने कहा है कि सऊदी अरब को यमन में युद्ध और अपने भाइयों की हत्या बंद करनी चाहिए क्योंकि यदि उसे लम्बे युद्ध का सामना करना पड़ा तो फिर उसे घातक हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए।
ब्रिगेडियर जनरल अहमद रज़ा पूरदस्तान ने रविवार को अलआलम टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि ईरान सऊदी अरब से टकराव का इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि रियाज़ को युद्ध समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि यमनी जनता, महान है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब की सेना को युद्ध का अनुभव नहीं है अतः अगर उसे एक लम्बे युद्ध का सामना करना पड़ा तो वह भारी पराजय उठाएगी। ईरान की थल सेना प्रमुख ने कहा कि सऊदी अरब के हमले ने यमन के सभी लोगों के बीच एकता व समरसता पैदा कर दी है और वे अतिक्रमणकारी के मुक़ाबले में एकजुट हो गए हैं।
ब्रिगेडियर जनरल अहमद रज़ा पूरदस्तान ने सऊदी अरब और कुछ अन्य अरब देशों के इस आरोप के बारे में कि ईरान, यमन संकट का एक भाग है और वह यमन के लिए हथियार भेज रहा है, कहा कि वे लोग स्वयं जल व थल मार्गों को नियंत्रित कर रहे हैं और भली भांति जानते हैं कि यह पूरी तरह से निराधार दावा है। उन्होंने कहा कि ईरान ने यमन को हथियारों की कोई सहायता नहीं भेजी है और उसका हर संभव प्रयास यह है कि किसी तरह यमन के लोगों के लिए दवाओं और खाद्य सामग्री की सहायता पहुंच जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें