बच्चों की हत्या के लिये बच्चों से ख़ुदा हाफ़ेज़ी

सऊदी मीडिया ने अपनी नाकाम कोशिश में यह प्रयत्न किया है कि आक्रमणकारी पाइलटों को जो बेगुनाह और आम नागरिकों पर यमन में टनों बारूद बरसा रहें हैं को हीरों की तरह पेश किया जाए जो अपने देश और पड़ोसियों के लिये यमन आप्रेशन पर जा रहे हैं।

आले सऊदी से संबंधित चैनल जैसे अलअरबिया ने आक्रमणकारी पाइलटों की यमन पर जाने से पहले अपने बच्चों से ख़ुदा हाफेज़ी को दिखाया है, और कोशिश की है कि इस प्रकार सऊदी सेना के बर्बर हमलों को इंसानी दिखा सकें और इस प्रकार इस सेना के उस बर्बर चेहरे को छिपा सकें जिसके बर्बर हमलों में सैकड़ों बेगुनाह बच्चे मौत के मुह में चले गए हैं और हज़ारों बेघर होने को विवश हैं।

अलअरबिया नेट ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें सऊदी अरब के आक्रमणकारी पाइलटों की यमन पर जाने से पहले अपने बच्चों से ख़ुदा हाफेज़ी को दिखाया है, और कोशिश की है कि इस प्रकार सऊदी सेना के बर्बर हमलों को इंसानी दिखा सकें और इस प्रकार इस सेना के उस बर्बर चेहरे को छिपा सकें जिसके बर्बर हमलों में सैकड़ों बेगुनाह बच्चे मौत के मुह में चले गए हैं और हज़ारों बेघर होने को विवश हैं।

इसी के जबाव में यमन न्यूज़ एजेंसी ने सऊदी पाइलटों द्वारा यमन के मुसलमानों पर किये जाने वाले हमलों की तस्वीरों को प्रकाशित किया है जाते दुनिया को सच्चाई का पता चल सके।

नई टिप्पणी जोड़ें