यमन पर जारी हैं वहाबी सऊदी अरब के हमले, 380 से अधिक बच्चे हताहत

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के सनआ, बैज़ा, शबवा और ज़ाले शहरों पर बमबारी की है।  इस बमबारी के परिणाम स्वरूप कई नागरिक हताहत और घायल हो गए।

दूसरी ओर ज़ाले नगर में अंसारुल्लाह जनांदोलन और यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के वफ़ादार लड़ाकों के बीच भीषण झड़पे हुई हैं।

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बैज़ा और सनआ में विद्युद केन्द्रों को लक्ष्य बनाया, जिसके परिणाम स्वरूप कई केन्द्रों में आग लग गई और बहुत से क्षेत्रों की बिजली चली गई।

मंगलवार को अंतिम सूचना मिलने तक सऊदी अरब के युद्धक विमानों की राजधानी सनआ पर बमबारी जारी थी। शबवा प्रांत के अत्क़ शहर पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने बम बरसाए। शबवा प्रांत में गैस और तेल के कूंए हैं।

यमन की सेना के अनुसार सऊदी अरब के हमलों में अब तक 2571 यमनी नागरिक हताहत हो गए हैं जिनमें से 381 बच्चे और 214 महिलाएं शामिल हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें