जद्दा एयरपोर्ट मामले में ईरान का कड़ा रुख, उमरे पर नही जाएंगे ईरानी
टीवी शिया संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन के मंत्री अली जन्नती ने महिला दिवस के अवसर पर उमरे को रोके जाने की ख़बर दी है।
उन्होंने कहा कि हज मंत्रालय को आदेश दे दिया गया है कि जब तक अपराधियों को सज़ा नहीं मिल जाती है तब तक उमरा बंद रहेगा और उसका बहिष्कार किया जाएगा, उन्होंने आगे कहाः ईरान की सऊदी अरब को उड़ाने रोक दी जाएंगी।
उन्होंने कहा जो अपराध जद्दा के एयरपोर्ट पर हुआ है उसने सारे ईरानियों का अपमान किया है, इसीलिये उमरे को रोके जाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अधिकारियों ने हमें अपराधियों को सज़ा दिये जाने का वादा किया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
यह भी देखें जद्दा एयरपोर्ट पर वहाबी अधिकारियों द्वारा दो किशोरों से दुराचार, ईरान ने जताई कड़ी आपत्ती
नई टिप्पणी जोड़ें