बम बरसाते विमानों के बीच यमनी निकले सड़कों पर!
यमन के लोगों ने सनआ के आसमान में सऊदी आक्रमणकारी विमानों की उड़ान के अनदेखा करते हुए, सऊदी हमले के विरोध और बेगुनाहों, सार्वजनिक सम्पत्ती अस्पताल आदि के निशाना बनाए जाने का विरेध करते हुए प्रदर्शन किया।
टीवी शिया इस प्रदर्शन में शरीक होने वालों ने वहाबी सऊदी अरब के हमलों के मुक़बाले में अरबी और ग़ैर अरबी देशों की चुप्पी की निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों और जनता से मांग की कि वह शत्रु के हमलों के मुक़ाबले में एक होकर डट के मुक़ाबला करें।
स्पष्ट रहे कि सऊदी अरब और अमरीका के नेत्रत्व में बने गठबंधन ने बेगुनाह यमनी लोगों पर पिछले कुछ दिनों से भीषण हमले जारी कर रखें हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें