यमन पर जारी हैं सऊदी के बर्बर हमले, आज के हमले में 8 की मौत

सऊदी अरब की ओर से यमन पर मंगलवार को छठे दिन भी हमले किये गए। इन हवाई हमलों में कम से कम 8 लोग मारे गए जबकि 28 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 4 बच्चे भी सम्मिलित हैं।

यमन के अस्पताल सूत्रों के अनुसार मंगलवार को की जाने वाली हवाई बमबारी में व्यापक स्तर पर क्षति हुई है।

इसी बीच सूचना मिली है कि सऊदी युद्धक विमानों ने सनआ के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बमबारी की है। सऊदी युद्धक विमानों ने हवाई अड्डे के निकास क्षेत्र को लक्ष्य बनाया।

यह भी देखें …तो इसलिये वहाबी देश सऊदी अरब ने यमन पर हमला किया है!!

इससे पहले सोमवार को सऊदी युद्धक विमानों ने अलमरज़ूक़ शर्णार्थी शिविर को लक्ष्य बनाया था जिसके दौरान 45 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब ने गुरूवार से यमन पर बमबारी आरंभ कर रखी है। रिपोर्टों के अनुसार यमन पर सऊदी अरब के आक्रमण का लक्ष्य अंसारुल्लाह आन्दोलन को सदा के लिए समाप्त करना और भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को वापस यमन की सत्ता में पहुंचाना है।

यह भी देखें सऊदी अरब के हमले में यमन में अब तक 173 लोगों की मौत

नई टिप्पणी जोड़ें