ISIS के सबसे प्रसिद्ध जल्लाद ने आत्महत्या की!

आतंकवादी संगठन ISIS के सबसे प्रसिद्ध सरगना ने पूर्वीय मूसल में गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार मजलिसे आयाने मूसल के सदस्य इब्राहीम ताई ने अब्दुल्लतीफ़ एहसान अलजमीली के फ़ांसी लगाए जाने की सूचना दी है।

उन्होंने कहा, यह व्यक्ति ISIS का सबसे प्रसिद्ध जल्लाद था और इसने इस गुट के विरोधी 100 से अधिक लोगों को मूसल में मौत के घाट उतारा था।

ताई ने कहाः मूसल अस्पताल के चिकित्सकीय सूत्रों ने बताया है कि अलजमीली ने शनिवार को अपने घर में फ़ांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी संगठन ISIS के सदस्यों के बीच मूसल में सम्पत्ती के बटवारे और आपसी झड़पों के कारण फूट पड़ चुकी है और उनका आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें