फ़्रेंच समाचार पत्र ने आयतुल्लाह ख़ामनेई के स्वास्थ के बारे में फैलाई अफ़वाह + चित्र
फ़्रेंच समाचार पत्र लीफ़ीगारो (LE FIGARO) ने दो दिन पहले अपनी एक रिपोर्ट में ईरानी इस्लामी क्रांति के लीडर आयतुल्लाह सैय्यद अली ख़ामनेई के स्वास्थ के बारे में लिखा है।
टीवी शिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ़्रेंच समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में झूठी रिपोर्ट पेश करते हुए ईरान से सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामनेई के विरुद्ध प्रोपगंडा रचा है और उनके स्वास्थ से संबंधित झूठी रिपोर्ट पेश की है।
लीफ़ीगारो ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि आयतुल्लाह ख़ामनेई का स्वास्थ अच्छा नहीं है।
इस समाचार को आधार बनाते हुए ज़ायोनी शासन इस्राईल और सऊदी अरब से संबंधित कुछ चैनलों जैसे अलअरबिया ने ईरान की इस्लामी क्रांति के विरुद्ध ज़हर उगला है और लोगों के बीच अफ़वाहें फैलाने की कोशिश की है।
नई टिप्पणी जोड़ें