आतंकवादियों के विरुद्ध इराक़ी सेना का सबसे बड़ा आभियान शुरू / सामर्रा में भीषण लड़ाई जारी
आज सुबह से इराक़ी सेना और दाइश के आतंकवादियों के बीच उत्तर पूर्वीय सामर्रा में भयानक लड़ाई जारी है।
टीवी शिया सलाहुद्दीन प्रांत से एक सूत्र ने बतायाः सामर्रा से इराक़ी बलों के अलदूर की तरफ़ बढ़ने के साथ ही, इन बलों की ISIS के आतंकवादियों के साथ बनातुल हसन और जलाम क्षेत्रों में जो सामर्रा के उत्तर पूर्व में हैं भयानक झड़पें हुई हैं।
सूत्र ने बतायाः कि अभी इस झड़प में होने वाले नुक़सानों का पता नहीं चल सका है।
इस सूत्र ने नाम न बताए जाने की शर्त पर बताया कि इराक़ी सेना के हवाई जहाज़ों ने सेना के कवर देने के लिये उड़ानें भरी और आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें दसियों आतंकवादी मारे गये या घायल हुए हैं।
स्पष्ट रहे कि इराक़ के राष्ट्रपति अलएबादी ने इराक़ी सेना को यह अभियान जारी करने के आदेश दिये थे जिसका मक़सद सलाहुद्दीन की आज़ादी है।
नई टिप्पणी जोड़ें