तो इसलिये सलाहुद्दीन की आज़ादी महत्पूर्ण है इराक़ के लिये

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार सलाहुद्दीन प्रांत से आतंकवादियों के सफ़ाये के लिये इराक़ी सेना की तरफ़ से चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए बहुत से आतंकवादी इस क्षेत्र को छोड़कर भाग रहे हैं।

प्राप्त समाचारों के अनसार आतंकवादियों के मोर्चा तोड़ दिया गया है और आतकंवादी इस प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से भाग रहे हैं।

इराक़ी सेना के एक कमांडर ने इस अभियान के महत्व को बताते हुए कहाः सलाहुद्दीन प्रांत ISIS के आतंकवादियों के जमा होने का स्थान है जो आतंकवादी दयाली, ज़लूईया, जफ़्र अल सख़्र और आमरली से भागे हैं।

उन्होंने आगे कहाः सलाहुद्दी मूसिल की आज़ादी का द्वार है।

स्पष्ट रहे कि इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अल एबादी ने स्वंय इस अभियान को आरम्भ करने का आदेश दिया है।

नई टिप्पणी जोड़ें